अनंत-राधिका शादी का जश्न अभी बाकी, लंदन में 2 महीनों तक चलेगी पार्टी

News Bureau
2 Min Read

अनंत-राधिका शादी का जश्न अभी बाकी, लंदन में 2 महीनों तक चलेगी पार्टी

देश के मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की तस्वीर अभी तक लोगों की जहन में हैं। लेकिन अब लंदन में करीब 2 महीने तक चलने वाली पार्टी की तैयारियां हो गई हैं।

लंदन में पोस्ट वेंडिंग इवेंट्स में भाग लेने के लिए अंबानी परिवार के सदस्य लंदन पहुंच चुके हैं यहां अम्बानी का 300 एकड़ में बना स्टॉक पार्क कंट्री कल्ब एण्ड होटल को सितंबर तक बुक कर लिया है।

इस होटल के मालिक मुकेश अंबानी खुद है मुकेश अंबानी ने इसको 2021 में 592 करोड रुपए में खरीदा था।

यह भी पढ़ें अम्बानी परिवार के सेलिब्रेशन में पहुंचे Hardik Pandya, नताशा नहीं दिखी थी साथ

विराट कोहली, सैफ अली भी होंगे शामिल

मीडिया के मुताबिक यहां 2 महीने इवेंट्स होंगे इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, प्रिंस हैरी, विराट कोहली, सैफ अली सहित कई हस्तियां अपने परिवार के साथ शामिल होगी।

अनंत-राधिका शादी का जश्न अभी बाकी, लंदन में 2 महीनों तक चलेगी पार्टी

क्या है पार्टी स्थल की खासियत

पोस्ट वेंडिंग इवेंट्स कि जहां तैयारी हो रही है, यह राजघरानों का पसंदीदा स्थल है, स्टॉक पार्क का निर्माण 1046 ई में हुआ था।

1760 में विख्यात डिजाइनर जॉन पेन ने रिडिजाइन किया था।

1581 में महारानी एलिजाबेथ प्रथम इसी जगह रहती थी, जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म गोल्डफिंगर और टुमारो नेवर डाइज की शूटिंग यहीं पर हुई थी।

यहां पर 49 आलीशान कमरे बने हुए हैं, तीन बेहतरीन रेस्टोरेंट बने हुए हैं, एक फिटनेस सेंटर एवं आउटडोर स्विमिंग पूल सहित कई सुविधाएं हैं।

Ad
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *