बाड़मेर में घूमने की जगह Barmer me Ghumne ki jagah Barmer me dekhne layak jagah बाड़मेर में देखने लायक जगह
राजस्थान के पाकिस्तान बॉर्डर पर बसा हुआ बाड़मेर देश की सुरक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा हैं, आज हम बाड़मेर में घूमने की जगह के बारे में विस्तृत जानेंगे।
अगर आप भी कभी बाड़मेर आते हैं तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल भी ना भूले।
बाड़मेर किला
अगर आप बाड़मेर जाते हैं तो बाड़मेर का किला देख सकते हैं, यह बाड़मेर की प्रसिद्ध जगह हैं, पहाड़ी पर बना बाड़मेर का किला 16 वीं शताब्दी के आसपास रावत भीम ने बनाया था।
इस किले का मुख्य द्वारा उत्तर दिशा की ओर है , इस पहाड़ी की ऊंचाई 1383 फीट है लेकिन इसके लिए किले का निर्माण 676 फीट की ऊंचाई पर किया गया हैं।
किराडू मंदिर
बाड़मेर जिले से करीब 35 किलोमीटर किराडू के पांच मंदिर स्थित हैं, यह मंदिर सोलंकी शैली के लिए प्रसिद्ध है व भगवान शिव को समर्पित है।
इन मंदिरों में सोमेश्वर मंदिर सबसे अद्भुत मंदिर माना जाता है।
नाकोड़ा जैन मदिर
नाकोड़ा के जैन मंदिर प्राचीन मंदिर है इन मंदिरों पर 13वीं शताब्दी में आक्रमण भी किया गया था, लेकिन आलम शाह मंदिर की मूर्ति चोरी नहीं कर पाया, इस मंदिर का 15वीं शताब्दी में पुनर्निर्माण किया गया।
इसके अलावा बालोतरा के पास जसोल में रानी भटियाणी का मंदिर स्थित है यह माजीसा के नाम से जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें बालोतरा में घूमने की जगह कौनसी हैं balotra me ghumne ki jagah