दो लोगों को पुलिस की जीप से उतारने पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ मुकदमा
जैसलमेर के बईया गांव में ओरण बचाने को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में विरोध करने आए 50 ग्रामीण को गिरफ्तार किया था इसके बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी धरने पर बैठ गए थे।
अब विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ पुलिस ने झिनझिनयाली थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।
विधायक भाटी ने पुलिस की गाड़ी से दो युवकों को उतारा
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जानकारी मिलने पर वो पहले तो थाना झिनझिनयाली पहुंचे और बाद में बईया गांव पहुंचे।
यहां पर गांव के खसरा नंबर 550 एवं 551 पर निजी कंपनी द्वारा स्पीच यार्ड बनाने का काम किया जा रहा हैं, वहीं ग्रामीण इस जमीन को ओरण में दर्ज करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी बीच यहां पुलिस द्वारा डिटेन किए गए दो युवकों को पुलिस की जीप उतारकर रविंद्र सिंह भाटी अपने साथ ले गए।
विधायक सहित तीन लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा
रामगढ़ थाना अधिकारी जयकिशन सोनी की रिपोर्ट के आधार पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, मोतीसिंह एवं नवगुण सिंह के खिलाफ धारा 126 (2), 221, 224 व 132 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इसमें बताया गया कि वे जाब्ते के साथ निजी कंपनी का काम शुरू करवाने के लिए मशीनरी एवं कंपनी के वाहनों व मशीनरी को मौके पर ले जाने के लिए गए थे।
इस दौरान भू की ढाणी के पास जब पुलिस जाब्ते के आगे 40-50 लोग आ गए और गाडियों को रुकवा दिया।
इसके बाद थानाधिकारी द्वारा समझाइश भी की गई लेकिन ग्रामीणों के नहीं मानने पर दो युवकों को डिटेन किया गया।
इसके बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को धमकाया।
सरपंच बोले- मेरी निजी जमीन पर चल रहा है काम
इधर इस मामले को लेकर बईया गांव के सरपंच पदम सिंह ने कहा कि निजी कंपनी द्वारा खसरा नंबर 550 और 551 पर काम करवाया जा रहा हैं, जो उनका निजी खसरा हैं, यहां कोई ओरण की जमीन दर्ज नहीं है।
सरपंच ने कंपनी को जमीन लीज पर दी हैं, वही ग्रामीणों का कहना है कि यह ओरण की जमीन हैं। यहां पर कंपनी पेड़ पौधों को उखाड़ रही है।