हनुमान बेनीवाल पर हमले का मामला : बायतु विधायक हरीश चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

News Bureau
3 Min Read

हनुमान बेनीवाल पर हमले का मामला : बायतु विधायक हरीश चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

करीब तीन साल पहले बाड़मेर के बायतु क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल , बाड़मेर जैसलमेर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पर धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने से पहले पहले से मौजूद वहां कुछ लोगों ने इन दोनों नेताओं पर पथराव किया एवं हनुमान बेनीवाल व कैलाश चौधरी के मुताबिक उस समय फायरिंग भी की गई ।

हनुमान बेनीवाल ने उस समय मेल के माध्यम से एसपी को शिकायत भेजी थी , लेकिन उस समय बाड़मेर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने इस मुद्दे को लोकसभा के विशेषाधिकार समिति में पेश किया , एवं 3 साल के बाद अब विशेषाधिकार समिति ने बाड़मेर पुलिस को 7 दिन में एफआईआर दर्ज करने का आदेश देकर रिपोर्ट मांगी है। हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसदीय समिति के निर्देश के बावजूद बाड़मेर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में 7 दिन के बजाय 18 दिन क्यों लगाए ? बाड़मेर पुलिस ने संसद का अपमान किया है ।

20220203 200938

वही विशेषाधिकार समिति के निर्देश पर पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी , उनके भाई मनीष चौधरी एवं 100 से भी ज्यादा अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट एवं वाहनों में तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया है।

मामला 12 नवंबर 2019 का है , विशेषाधिकार समिति ने 3 साल तक सुनवाई करते हुए अब एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है ।‌‌

किस किसके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

हनुमान बेनीवाल की एफआईआर में तत्कालीन राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी , हरीश चौधरी के भाई मनीष चौधरी , पूर्व प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल , पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलु , डूंगराराम काकड सरपंच नगौनी धतरवालों की ढाणी, कामरेड खेतराम सारण सरपंच बायतू पनजी, जसराज धतरवाल सामेसरा, भंवरलाल गोदारा सरपंच बायतू चिनमजी, अबू खां नवातला सरपंच प्रतिनिधि, लक्ष्‍मण सिंह गोदारा यूथ कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष पनावडा, राजेन्‍द्र कङवासरा एनएसयूआई अध्‍यक्ष रोषन अली पूर्व सरंपच छीपा नवाडा बेरा पाटौदी, गिरधारी चौधरी छात्रसंघ अध्‍यक्ष राज. महा. वि. बालोतरा, भूराराम गोदारा पूर्व छात्रसंघ अध्‍यक्ष राज. म. बाङमेर, भूराराम सारण पूर्व एनएसयूआई अध्‍यक्ष, रुघाराम सारण कोशरिया, राजेश पोटलिया बायतू, अनिल सांई पूर्व छात्रसंघ अध्‍यक्ष बायतू, मगनाराम सियाग सरपंच सवाऊ मूलराज, हिराराम गोदारा सरपंच सवाऊ पदमजी, सलीम खिलैरी बालोतरा, मनीष गोदारा पनावङा, गिरधारी मुण्‍ड भोजासर, अजयपाल गोदारा बायतू, डाऊराम सारण बायतू चिमनजी, जेठाराम गोदारा बायतू चिमनजी व 100 से 150 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें गुजरात चुनाव ओपिनियन पोल 2022 : इस बार गुजरात में कौन बनाएगा सरकार

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha