दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी लड़ेगी राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव
हरियाणा के बाद अब राजस्थान में जेजीपी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, जेजेपी यानी कि जननायक जनता पार्टी राजस्थान में हरियाणा सीमा से सटे हुए जिलों की विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव लड़ सकती है, जानकारी के मुताबिक के जेजेपी उन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जहां पर हरियाणा सरकार में उनके गठबंधन एवं सहयोगी पार्टी बीजेपी लगातार चुनाव हार रही है ।
25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर जननायक जनता पार्टी सीकर में किसान विजय सम्मान दिवस कार्यक्रम को मनाने की तैयारी भी कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह कार्यक्रम किस जवान एवं महिलाओं के सम्मान को समर्पित है।
पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया है कि छोटा वाला परिवार से कोई भी सदस्य राजस्थान के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा, जेपी राजस्थान से बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करके चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है एवं लूणकरणसर से पूर्व विधायक मनीराम सिंह एवं नवलगढ़ की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह , दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह की पत्नी रीता सिंह सहित कई नेता जेजेपी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
जेजेपी के पदाधिकारियों का दावा है कि विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़े नेता पार्टी में शामिल होंगे।
बीजेपी की राह आसान करने की तैयारी
हरियाणा के जननायक जनता पार्टी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की राह को आसान करने के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है।
जेजेपी राजस्थान असेंबली इलेक्शन में करीब 20 से 25 सीटों पर नजर रख रही हैं, ये सभी वो विधानसभा सीट हैं जिन पर भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव में जीत नहीं पाई।
जननायक जनता पार्टी के चुनाव मैं उतरने की तैयारी काफी समय से शुरू की जा चुकी है, चौटाला परिवार ने नागौर की खरनाल में बन रहे तेजाजी के मंदिर में भी आर्थिक सहयोग देने की बात कही थी।