Amit Shah Rajasthan: अमित शाह पहुंचे राजस्थान, बोले- ‘2024 में मोदी जी को पीएम बनाना है’
- अमित शाह बोले 2024 के लोकसभा चुनाव जीतेगी बीजेपी
- अमित शाह ने राजस्थान सरकार को भ्रष्टाचारी कहा
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो चुकी है, जहां कांग्रेस सरकार भारतीय जनता पार्टी पर निशाने साध रही हैं तो भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार निशाने साध रही हैं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के गंगापुर सिटी में शनिवार को सहकार किसान सम्मेलन में पहुंचे, इस दौरान अमित शाह ने 2024 के चुनाव को लेकर भी संबोधित करते हुए कहा की 2024 में मोदी जी को फिर से पीएम बनाना है।
अमित शाह ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि घर में कोई भी डायरी हो लेकिन लाल रंग की डायरी मत रखना क्योंकि गहलोत से नाराज हो जाएंगे , अमित शाह ने कहा कि आजकल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल डायरी से बहुत डरते हैं, क्योंकि लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छुपे हुए हैं।
अमित शाह के कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अमित शाह के विरोध में नारेबाजी करने लगे एवं इस पर अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत साहब ने कुछ लोग भेजे हैं एवं यह अपना कार्यक्रम करने के बाद लौट जाएंगे उन्हें नारे लगाने दीजिए, वे थककर अपने आप लौट जाएंगे।
अमित शाह ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गहलोत में दम है तो इस्तीफा देकर चुनाव में उतरे और दो-दो हाथ कर लें।
यह भी पढ़ें मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज बोले फिर से बनेगी हमारी सरकार
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए लगातार काम कर रही है एवं हर साल 6 हजार रुपए किसान सम्मन निधि योजना के रूप में दे रही हैं।
यह भी पढ़ें युवक ने मजाक मजाक में दान पात्र में दिया 100 करोड़ का चेक, मंदिर प्रशासन रह गया हैरान