सीएम भगवंत मान का ऐलान : 300 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली …

आम आदमी पार्टी अपने चुनावी वादे पूरे करने में जुटी

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

 

पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किए गए चुनावी वादों को पूरा करने के लिए तैयारियां कर दी है , नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को प्रेस कॉन्फस करके बताया कि पंजाब में सभी परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्रावधान किया गया है सरकार इस नियम को एक जुलाई से लागू कर देगी ।

भगवंत मान ने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार पर तीन करोड़ का कर्ज़ा हैं , और पंजाब की पूर्व सरकारों ने ना तो अस्पताल बनाए ना ही विद्यालय फिर पंजाब सरकार ने रुपयों को कर्जे पर लेकर क्या किया ? पंजाब मुख्यमंत्री भगवान कुमार ने कहा कि वह जानते हैं कि इस राशि को पूर्व सरकारों ने कहा पर लगाया और वो पूर्व सरकारों से इस बारे में पूरा हिसाब मांगेंगे ‌।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि जिन sc-st एवं बीपीएल परिवारों को पहले पहली 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलती थी , उन्हें अब 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी । और जिन्हें पहले फ्री बिजली नहीं मिलती थी , उन्हें भी अब 300 यूनिट तक फ्री में बिजली मिलेगी।

भगवंत मान ने यह भी स्पष्ट किया कि बिजली के मामले में किसी भी प्रकार की केटेगरी नहीं बनाई जाएगी , एवं जो लोग 2 महीनों में 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करेंगे उन्हें पूरा बिल भरना होगा ।

आपको बता दें कि भगवंत मान के इस ऐलान के बाद पंजाब सरकार पर प्रतिवर्ष पांच करोड़ रुपए का भार आएगा , भगवंत मान ने अपने मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले 1 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई।

डॉ भीमराव अम्बेडकर का निधन कैसे हुआ ? ‍, क्या भीमराव अम्बेडकर को किसी ने मारा ?

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Tags

Share this post:

Related Posts