राजस्थान की कांग्रेस में एक बार फिर आएगा भूचाल ? , पायलट के बाद गहलोत ने भी सुनाई खरी खरी

2 नवंबर की सुबह पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गहलोत पर जिस तरह से निशाना साधा उसके बाद से राजस्थान कि कांग्रेस में एक बार फिर खींचतान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है , दरअसल सचिन पायलट विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों की बैठक कराने वाले तीनों नेताओं के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  एवं केसी वेणुगोपाल से एक्शन की मांग की , इसके अलावा सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री बदलने की बात को भी इशारों ही इशारों में कह डाला ‌‌‌।

इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट को नसीहत देते हुए कहा कि केसी वेणुगोपाल ने एडवाइजरी जारी करके कहा था कि बयानबाजी ना की जाए एवं इसके बाद सचिन पायलट द्वारा बयानबाजी करना ठीक नहीं होगा , फिलहाल उन्हें मिलकर महंगाई जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना होगा।

क्या सचिन पायलट के बयान के बाद अशोक गहलोत भी सांकेतिक भाषा में सचिन पायलट को बताना चाहते हैं कि राजस्थान में फिलहाल कोई राजनीतिक बदलाव नहीं होगा ? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि अगले चुनाव के लिए सभी को मिलकर तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए।

इसके बाद कई अन्य नेताओं के भी बयान देखने को मिले , जिला मंत्री महेश जोशी ने कहा कि निष्ठा साबित करने के लिए उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वही खिलाड़ी लाल बेरवा ने कहा कि राजस्थान के लिए सचिन पायलट सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री होंगे।

सचिन पायलट समर्थक राजेंद्र पुराने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके समर्थकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की फैसले को जल्द से जल्द लेने की मांग की ।

यह भी पढ़ें सचिन पायलट ने बोला गहलोत पर हमला , बोले बगावत करने वालों पर तुरंत होनी चाहिए कार्रवाई

यानी कि देखा जाए तो एक के बाद एक सभी नेता एक दूसरे के विरोध में बोलना शुरू हो चुके हैं , हालांकि कांग्रेस आलाकमान द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts