पाकिस्तानी भाभी की वजह से सचिन के परिवार के पास नहीं है आटा खरीदने के पैसे, सीमा ने बनाया ये प्लान

सचिन के परिवार को सीमा हैदर का चार बच्चों के साथ आना पड़ा महंगा , परिवार की हालत खस्ता

Prakash Choudhary
By Prakash Choudhary - Editor In Chief 1 comment

पाकिस्तानी भाभी की वजह से सचिन के परिवार के पास नहीं है आटा खरीदने के पैसे, सीमा ने बनाया ये प्लान

मीडिया की सुर्खियों में रहे सीमा एवं सचिन की प्यार की कहानियां तो बहुत मशहूर हुई , लेकिन अब सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें नेत्रपाल कहते दिख रहे हैं कि सीमा हैदर की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है एवं अब आटा खरीदने के भी पैसे नहीं हैं।

बता दें कि पहले नेत्रपाल के परिवार में कुल 9 लोग थे , लेकिन सचिन ने जब सीमा हैदर को इस परिवार में जोड़ दिया तो सीमा हैदर एवं उसके चार बच्चों के साथ परिवार में कुल 14 सदस्य हो गए।

सचिन पिछले 1 महीने से रोजगार पर नहीं गया है एवं सीमा हैदर के आने से पहले सचिन रबूपुरा गांव में 11000 रुपए मासिक वेतन पर किराने की दुकान पर काम करता था ।

लेकिन जब से सीमा हैदर का मामला सुर्खियों में आया तो मीडिया के जमावड़े के चलते अपने काम पर नहीं गया, सचिन के पिता नेत्रपाल का कहना है कि पुलिस एवं जांच एजेंसियों के पुछताछ के कारण सचिन अपने काम पर नहीं गया एवं गिरफ्तारी के बाद सचिन के पिता नेत्रपाल एवं नेत्रपाल का बड़ा बेटा भी घर पर ही हैं।

यह भी पढ़ें सीएम गहलोत की योजना: 15 अगस्त के बाद राजस्थान में फ्री मिलेंगे दाल,चीनी एवं तेल मसाले

सीमा ने आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बनाई योजना

जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर ने परिवार की आर्थिक रूप से कमजोर हालत के बाद अब सोशल मीडिया पर अकाउंट से बनाई है एवं सोशल मीडिया से पैसे कमाने का प्लान बनाया हैं।

Share This Article
By Prakash Choudhary Editor In Chief
आस पड़ोस की कहासुनी , राजनीति की सीधी व उटपटांग बातें , शिक्षा जगत की खबरें । #PrakashChoudhary नया लेखक लेकिन कुछ पुराने रीति रिवाजों का जानकार 😊
1 Comment