0 पर कांग्रेस, फिर भी RLP से गठबंधन का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने 15 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी तक अपने प्रत्याशियों का नाम फाइनल नहीं कर पाई।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में हुई मंगलवार को बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी समेत कई नेताओं ने कांग्रेस आरएलपी गठबंधन का विरोध जताया है।
वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गठबंधन को लेकर पैरवी कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी के कई बड़े जाट नेताओं ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर विरोध किया है।
बताया जा रहा है कि बाड़मेर लोकसभा सीट को लेकर समीकरण नहीं बैठ पा रहे हैं, कांग्रेस के जाट नेता चाहते है कि हनुमान बेनीवाल को नागौर लोकसभा सीट भले ही दी जाए, लेकिन बाड़मेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को चुनाव लड़ना चाहिए।
लेकिन आरएलपी के नेता उम्मेदाराम बेनीवाल के लिए हनुमान बेनीवाल बाड़मेर लोकसभा सीट की मांग कर रहे हैं।
10 मार्च से पहले कांग्रेस एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन का निर्णय सामने आ जाएगा।
यह भी पढ़ें विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा शेखावत चिकनी चुपड़ी बातें करके चले जाएंगे
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी स्थिति
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की पिछले दो चुनावों में बुरी स्थिति रही है, 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक भी लोकसभा सीट जीत नहीं पाई।
ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन भी महत्वपूर्ण हैं।