जाट मुख्यमंत्री की मांग पायलट गुट के लिए परेशानी खड़ी कर रही ?
सियासी जानकारों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी सियासत में जाट मुख्यमंत्री की मांग से समीकरण पूरी तरीके से बदल सकते हैं ।
जहां एक तरफ सचिन पायलट गुट मांग कर रहा है कि पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए , लेकिन सचिन पायलट के विरोध गुट के बारे में कहा जा रहा है कि जाट मुख्यमंत्री की मांग कांग्रेस के गहलोत गुट के नेताओं द्वारा उठाए जाने के बाद अब पायलट विरोधी नेता राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री के रूप में जाट मुख्यमंत्री की मांग को जोर पकड़ा रहे है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि गहलोत गुट द्वारा जाट मुख्यमंत्री की मांग उठाकर सचिन पायलट गुट पर एक बार फिर वार करने की तैयारी में है , सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को कमजोर करने के लिए कांग्रेस का एक गुट जाट सीएम की मांग कर रहा हैं।
बता दें कि राजस्थान में अब तक जाट मुख्यमंत्री नहीं बन पाया एवं ऐसे में अगर कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जाट सीएम बनाने की घोषणा करती है तो जाट वोट बैंक का कांग्रेस की ओर धुर्वीकरण होना भी संभव है , एवं अशोक गहलोत गुट पायलट गुड की आशाओं पर एक बार फिर से पानी भी फेर सकता हैं।
यह भी पढ़ें रामेश्वर डूडी ने बोले – राजस्थान में जाट को सीएम बनाया जाए , जाट समाज अपना हक लेकर रहेगा
कभी सचिन पायलट की खास रहे रामेश्वर डूडी मुख्यमंत्री गहलोत के खास समर्थक नेता है एवं रामेश्वर डूडी लगातार जाट मुख्यमंत्री की मांग कर रहे हैं , लेकिन आगे चलकर यही मांग अगर और तेज होती है तो सियासी समीकरण बदल सकते हैं , राजस्थान में जाट वोट बैंक का करीब 15 फीसदी हिस्सा है। लेकिन वर्तमान हालात में जिस प्रकार से एक के बाद एक मांग सामने आ रही है तो ऐसे ही एक काउंटर रणनीति के रूप में देखा जा रहा है