रामेश्वर डूडी ने बोले – राजस्थान में जाट को सीएम बनाया जाए , जाट समाज अपना हक लेकर रहेगा
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में जाट सीएम बनाने की मांग उठाई है, वही रामेश्वर डूडी ने जातिगत जनगणना करवाने की मांग भी की हैं रामेश्वर डूडी ने कहा कि जाट समाज की मांग है कि राजस्थान में जाट मुख्यमंत्री बनाया जाए एवं 5 मार्च को आयोजित किए गए जयपुर में जाट महाकुंभ में भी जाट सीएम की मांग उठाई गई थी एवं उस मांग पर मैं अब भी कायम हूं।
रामेश्वर डूडी ने कहा कि जाट समाज लंबे समय से मांग कर रहा है एवं यह मांग समाज के हक एवं अधिकार की मांग है एवं समाज अपना अधिकार लेकर रहेगा , क्योंकि समाज अपना हक एवं अधिकार लेना जानता है ।
वहीं रामेश्वर डूडी ने कहा कि जब भी बड़े नेताओं के साथ बैठते हैं तो हमने इस मांग से अवगत करवाया है।
रामेश्वर डूडी ने कहा कि जातिगत जनगणना करवाई जाए एवं जातिगत जनगणना के बाद दूध का दूध एवं पानी का पानी हो जाएगा ।
रामेश्वर डूडी द्वारा जाट मुख्यमंत्री की मांग उठाने के बाद विभिन्न समाज भी अपने अपने समाज के नेता को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा का ड्राइवर 11 महीने से लापता , पिता ने विधायक पर लगाया आरोप