हनुमान बेनीवाल के पक्ष में आए हरीश चौधरी, आरएलपी की खींवसर हार पर बोले
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल और बायतु से विधायक हरीश चौधरी के बीच की अदावत को कौन नहीं जानता ?, हनुमान बेनीवाल और हरीश चौधरी एक-दूसरे के प्रखर विरोधी माने जाते हैं लेकिन बायतु विधायक हरीश चौधरी ने खींवसर के उपचुनाव के बाद परिणामों पर बोलते हुए हनुमान बेनीवाल का पक्ष लिया।
लोहावट विधायक एवं राजस्थान सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा था कि अगर खींवसर में बीजेपी चुनाव हार गई तो मैं मूंछें कटवा लूंगा।
इसके बाद जब खींवसर में बीजेपी जीत गई तो जयपुर में मुख्यमंत्री आवास के सामने मूंछों के साथ खींवसर लिखवाते हुए पोस्ट छपवाएं।
https://x.com/Barmer_Harish/status/1861010023238803941?t=JVDsrtywga6IXSOxOgV48w&s=19
जब इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही थी तो बायतु विधायक एवं पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि
चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है जो आमजन के मुद्दों, विचारधारा व भविष्य निर्माण की लड़ाई है।
लेकिन दुर्भाग्य से पिछले कुछ सालों से इसे व्यक्तिगत प्रतिष्ठा से जोड़कर सभ्य समाज में विवादों को जन्म दिया जा रहा है।
हार जीत चुनाव के दो पहलू हैं इसमें इस तरह की बातें करना छोटी सोच को दर्शाता है।
हरीश चौधरी ने कहा कि चुनाव में हार जीत दो पहलू है, इसमें इस तरह की बातें करना छोटी सोच को दर्शाता है, सुनो एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है जो आम जन के मुद्दों, विचारधारा और भविष्य निर्माण की लड़ाई है।
एक दूसरे के विरोधी होने के बाद हरीश चौधरी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
हनुमान बेनीवाल ने उम्मेदाराम बेनीवाल के कांग्रेस ज्वॉइन पर भी हरीश चौधरी पर निशाने साधे थे।
यह भी पढ़ें भाजपा नेता मिर्धा बोले बेनीवाल को विभीषण के दम पर हराया, खींवसर में आरएलपी की हार
हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव हारी
हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ तो आरएलपी से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव लड़ी लेकिन कनिका बेनीवाल चुनाव हार गई और रेवंतराम डांगा चुनाव जीत गए।
हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल इस चुनाव में करीब तेरह हजार मतों से चुनाव हार गई।