अगले साल भारत में लॉन्च होंगे रोलिंग और ट्राईफोल्ड फोन
जब स्मार्टफोन शुरुआती तौर में लॉन्च हुए तो इसमें कुछ सीमित फीचर्स हुआ करते थे। लेकिन समय के साथ मोबाइल विकसित होते गए और फिलहाल सभी कंपनियां रोलिंग और ट्राईफोल्ड फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
हालांकि भारत में इस प्रकार के मोबाइल अभी तक लॉन्च नहीं हुए हैं, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि भारत में 2025 में इस प्रकार के मोबाइल लॉन्च किया जा सकते हैं।
मोटोरोला ने पेश किया था सबसे पहले ऐसा मोबाइल
2023 में मोटोरोला ने मुड़ने वाला मोबाइल पेश किया था और कंपनी ने कहा था कि इसे आप कलाई पर भी पहन सकते हैं।
इस प्रकार के मोबाइल की कीमत करीब ₹2 लाख के आसपास हो सकती है, इस प्रकार के मोबाइलों पर अब सैमसंग और मोटो काम कर रही है।
इस प्रकार के मोबाइलों में रोलिंग डिस्प्ले होती है यह मोबाइल सामान्य दिखते हैं लेकिन जब इसका रोलिंग मोड ऑन होता है तो उसका साइज बढ़ जाता हैं।
इसमें स्क्रीन को दो तरीके से उपयोग किया सकते हैं एक तो मोबाइल मोड और दूसरा रोलिंग मोड।
इस प्रकार के मोबाइल लांच होने पर मोबाइलों की एक और नई पीढ़ी तैयार हो जाएगी।