रविंद्रसिंह भाटी के खिलाफ केस दर्ज, सीआईडी सीबी करेगी जांच

2 Min Read

रविंद्रसिंह भाटी के खिलाफ केस दर्ज, सीआईडी सीबी करेगी जांच

बाड़मेर से लोकसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ पचपदरा थाने मे SHO अमराराम खोखर ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

लोकसभा चुनाव होने के दूसरे दिन यानी कि 27 अप्रैल को बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे रविंद्र सिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे।

इसी मामले को लेकर पचपदरा थाना अधिकारी ने धारा 144 का उल्लंघन, राज कार्य में बाधा एवं हाईवे जाम करने के आरोप पर मामला दर्ज किया है।

शनिवार को हुई घटना के बाद इस मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंप गई है, पचपदरा थाने में दर्ज की गई एफआईआर में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी सहित 32 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें हिंदू सिंह, घनश्याम सिंह, नरपतसिंह, ऋषभ दानी जैन, रानीदान, अमरसिंह, दौलत सिंह, नितेश, त्रिलोक जैन, नेमचंद सहित कई नाम शामिल हैं।

रविंद्र सिंह भाटी ने बालोतरा एसपी ऑफिस का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन पर दबाव में कार्य करने के आरोप लगाए थे। रविंद्र सिंह भाटी ने आरोप लगाया था कि 100 बूथों पर फर्जी वोटिंग हुई।

करीब 4 घंटे तक धरने पर बैठने के बाद मांगों पर सहमति बनी एवं धरने को समाप्त किया गया था।

Share This Article
Exit mobile version