सीएम भजनलाल ने रविंद्र सिंह भाटी को रोकने के लिए इस राजपूत युवा को आगे लाने की तैयारी शुरू की
राजस्थान में बाड़मेर लोकसभा सीट की चर्चा सबसे ज्यादा है क्योंकि यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हैं, भारतीय जनता पार्टी लगातार दो बार इस सीट पर चुनाव जीती है लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी भी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट को लेकर परेशान नजर आ रही है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो दिन तक बाड़मेर में रहकर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को रोकने के लिए प्लान तैयार किए।
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि रविंद्र सिंह भाटी के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के बाद सिंह भारतीय जनता पार्टी के वोट ज्यादा काट रहे हैं।
इस लोकसभा सीट पर कई बड़े नेता सभाएं करेंगे एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 12 अप्रैल को बाड़मेर में जनसभा करेंगे।
ऐसी में भारतीय जनता पार्टी ने रविंद्र सिंह को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा चेहरे एवं राजपूत नेता कुणाल सिंह के साथ गोपनीय वार्ता की है।
कुणाल सिंह जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, कुणाल सिंह को रविंद्र सिंह भाटी का करीबी भी बताया जा रहा हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर दौरे के दौरान कुणाल सिंह को होटल मैरियट में बुलाया था।