Fact Checker- सीमा हैदर की सचिन ने पिटाई की ?, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Really Bharat टीम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली खबरों की सच्चाई का पता करके झूठी खबरों का खुलासा किया जाता हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, इस वीडियो में सीमा हैदर नजर आ रही है एवं वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है सीमा हैदर एवं सचिन के बीच से झगड़ा हुआ है, और इस झगड़े में सीमा हैदर को सचिन ने चोटिल कर दिया।
सोशल मीडिया के इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने अलग-अलग सोर्सेस सीमा हैदर एवं उनके वकील एपी सिंह तक पहुंचने की कोशिश की।
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि यह वीडियो डीप फेक एआई से बनाया गया वीडियो हैं, इस वीडियो में एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है।
सीमा हैदर और सचिन के बीच सब कुछ सही चल रहा है और इन दोनों के बीच कोई भी झगड़ा भी नहीं हुआ है।
Fact Checker – सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सीमा हैदर जख्मी दिख रही है।
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर को सचिन मीणा ने पीटा हैं।सच्चाई – लेकिन सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि यह वीडियो डीप फेक है, AI से बनाया गया वीडियो… pic.twitter.com/V9L3xeD9wW
— Really Bharat (@ReallyBharat) April 9, 2024
वकील ने दावा किया है कि इस प्रकार के वीडियो पाकिस्तान से बनाए रहे हैं, सीमा हैदर को बदनाम करने के लिए इस प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।