अब ₹600 में मिलेगा उज्ज्वला गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे जोधपुर

2 Min Read

अब ₹600 में मिलेगा उज्ज्वला गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे जोधपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर पहुंचकर ऐलान किया कि आप उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर ₹600 में मिलेंगे, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे सभी बहनें त्योहारों को ज्यादा उमंग से बनाई गई एवं देश भर की महिलाओं के साथ-साथ राजस्थान के करीब 70 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा आई तो खुशयाली लाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गहलोत जी से निवेदन करता हूं आप विश्राम कीजिए हम संभाल लेंगे, जोधपुर में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत करने पर गहलोत इसलिए नहीं आए क्योंकि उनको भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई , प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं एयरपोर्ट से भी रेलवे स्टेशन को शानदार बनाऊंगा और इसमें जोधपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। राजस्थान में 5 साल में सरकार एक कदम भी नहीं चली 24 घंटे कुर्सी का खेल चलता रहा, लोग कहते हैं कि लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की जानकारी हैं, लाल डायरी के खाली राज खुलने चाहिए।

कांग्रेस की सरकार में पेपर लीक माफिया मैं यहां के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है हम ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और उन्हें मिटा देंगे।

यहां की कांग्रेस विधायक खुद को असुरक्षित महसूस करती है जोधपुर, सांचौर व जालौर में बेटियों के खिलाफ अपराध हुए , बीजेपी आएगी तो महिला सुरक्षा लाएगी। कांग्रेस वाले आए दिन देश की बेटियों के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा पहुंची बायतु, पाटोदी जनसभा ने भाजपा कांग्रेस को चौंकाया

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना