चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध कब कारण Fourth Anglo Mysore War

News Bureau

चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध कब कारण Fourth Anglo Mysore War 

चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध किसके बीच हुआ, चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध कब हुआ, चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध के कारण, चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध में कौन जीता Fourth Anglo Mysore War

चौथा आंग्ल मैसूर युद्ध टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच हुआ, चौथा चतुर्थ आंग्ल मराठा युद्ध 1799 में लड़ा गया। 

चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध अंग्रेजों की बढ़ती राजनीतिक लालसा के कारण टीपू सुल्तान पर अधिकार करने के लिए लड़ा था एवं टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए प्रयास किया एवं नेपोलियन को भी पत्र लिखा था।

4 मई 1799 को अंग्रेजी सेना से लड़ते हुए टीपू मारा गया, एवं इसके बाद अंग्रेजों ने श्री रंगपट्टनम पर अधिकार कर दिया।

अंग्रेजों ने मैसूर पर नियंत्रण स्थापना करने के लिए पुराने वाडियार शासक कृष्णराज द्वितीय को शासक बनाया एवं उससे सहायक संधि भी कर दी।

यह भी पढ़ें प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध कब कारण First Anglo Mysore War

द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध कब कारण Second Anglo Mysore War

 

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment