कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा, नागौर सीट आरएलपी के लिए छोड़ी
कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में लोकसभा की दो सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है, एवं नागौर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान भी किया है।
कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट में जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा व करौली से भजनलाल जाटव को चुनाव में प्रत्याशी बनाया हैं।
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अब तक 17 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है एवं अब 5 और लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होनी बाकी है, बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीएपी से गठबंधन के लिए बात चल रही है।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए अब तक अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, कोटा, राजसमन्द चैत पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।
इधर राजस्थान के आठ निर्दलीय विधायकों में से 4 निर्दलीय विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया हैं, इन निर्दलीय विधायकों में चंद्रभान सिंह आक्या, सांचौर से विधायक जीवाराम चौधरी, हनुमानगढ़ से विधायक गणेश राज, बयाना से विधायक रितु बनावट शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र मीणा, जालम सिंह रावलोत, मुकेश गोयल ने भारतीय जनता पार्टी में वापसी की।
यह भी पढ़ें मानवेंद्र सिंह जसोल कर सकते हैं भाजपा में वापसी
राजस्थान में आरएलपी क्यों होती जा रही है कमजोर, क्यों उभर नहीं पाता राजस्थान में थर्ड फ्रंट
अब देखना यह होगा कि नागौर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा सीट से किसको चुनाव लड़ाते हैं, हालांकि बताया जा रहा है कि खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल अब खींवसर विधानसभा सीट नहीं छोड़ना चाहते हैं, 2023 के विधानसभा चुनाव में भी बहुत कम अंतर से हनुमान बेनीवाल चुनाव जीते थे।