सलमान खान को मारने की साजिश : लॉरेंस गैंग करना चाहती थी हत्या

सलमान खान को मारने की साजिश : लॉरेंस गैंग करना चाहती थी हत्या

पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई शूटर्स को गिरफ्तार किया , पंजाब पुलिस ने शूटर कपिल पंडित को 4 दिन पहले गिरफ्तार किया हैं ।

पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला के हत्या में शामिल शूटर्स को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

कपिल पंडित ने सलमान खान के बारे में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं , पूछताछ में कपिल ने बताया कि सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के तीन बार प्रयास किए लेकिन वह असफल रहे। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग मुंबई में करीब 50 दिन तक रही एवं वहां पर सलमान खान के फार्म हाउस की रैकी की गई एवं सलमान खान के बारे में एक एक तथ्य को विस्तार से जाना ।  संतोष यादव , दीपक एवं कपिल पंडित सहित कई शूटर्स वहां पर एक किराए के कमरे में रुके थे एवं सलमान खान को मारने के लिए शूटर्स ने कई लंबी रेंज की पिस्तौल भी खरीदी थी।

लॉरेंस बिश्नोई ने इससे पहले 2018 में पहली बार सलमान खान को जोधपुर में मारने की धमकी दी थी , दरअसल लॉरेंस गैंगस्टर है जोकि राजस्थान , पंजाब , हरियाणा , उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में अपना कारोबार चलाता है।

लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसकी कम्युनिटी काले हिरण के शिकार के खिलाफ है एवं लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि जब सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया तो इसके बाद से उसकी गैंग ने सलमान को मारने की तैयारी शुरू कर दी ।

सलमान खान को मारने की धमकी कई बार दी गई, हाल ही में सलमान खान के वकील को की धमकी पर लेटर मिला था एवं इससे पहले सलमान के पिता सलीम खान को भी धमकी भरा लेटर मिल चुका है। संभावना जताई जा रही है यह लॉरेंस द्वारा भेजे गए लेटर थे।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts