मंच पर भिड़ गए धारीवाल और गुंजल, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो नेता आपस में झगड़े

News Bureau
2 Min Read

मंच पर भिड़ गए धारीवाल और गुंजल, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो नेता आपस में झगड़े

कोटा से कांग्रेस पार्टीके लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल एवं पूर्व मंत्री शांति धारीवाल मंच पर भिड़ गए।

प्रहलाद गुंजल भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे, इसके बाद शुक्रवार को कोटा में प्रहलाद गुंजल कि यह पहली सभा थी, इस सभा में शांति धारीवाल ने प्रहलाद गुंजल से कहा कि अब आपने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर दी हैं, अब आप यह कहिए कि आपने मुझ पर कर आरोप लगाए थे, वह सब गलत थे।

किसी भी इस मंच से प्रहलाद गुंजल खड़े हो गए और शांति धारीवाल को बोले कि आप सीनियर नेता हैं आपको ऐसी बातें शोभा नहीं देती।

इसी बीच दोनों नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी,

शांति धारीवाल: अब तक जो आपका कैरेक्टर रहा है उसे बदलना होगा, आपको सेक्युलर बनकर रहना पड़ेगा।

प्रहलाद गुंजल: आप जैसे सीनियर नेता को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

शांति धारीवाल : मैं तो करूंगा, इन्होंने अपनी पार्टी और विचारधारा बदली तो अपना भी यही कर्तव्य बनता हैं कि कांग्रेस के प्रत्याशी को जीताने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।

Dhariwal and Gunjal clashed on the stage, two Congress leaders quarreled before the Lok Sabha elections.

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *