राजस्थान में कांग्रेस चुनाव से 2 महीने पहले घोषित करेगी 100 प्रत्याशी
राजस्थान में इस बार कांग्रेस पार्टी एक नया प्रयोग करने जा रही है, राजस्थान में विधानसभा चुनाव से 2 महीने पहले कांग्रेस पार्टी 100 उम्मीदवारों के टिकट तय करेगी , कांग्रेस पार्टी जिन विधानसभा सीटों पर कमजोर नजर आ रही है या फिर जिन विधानसभा सीटों पर इस बार विधायकों के टिकट कटने वाले हैं उन सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपने नए कैंडिडेट को 2 महीने पहले ही गुप्त रूप से सूचना दे देगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा टिकटों के लिए दिल्ली की सड़कों पर घूमना पड़ता है तो नेता भी थक जाते हैं और कार्यकर्ता भी । कांग्रेस ने इसी तरह कर्नाटक में भी करीब डेढ़ महीने पहले ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी एवं कांग्रेस की रणनीति कर्नाटक में काम आई।
कांग्रेस पार्टी 2018 के चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा करती रही , लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी इस गलती से छुटकारा पाने की कोशिश में है।
यह भी पढ़ें बबीता फोगाट बोली साक्षी मलिक को राजनीति करनी है तो खुलकर मैदान में आए
दलबदल की संभावनाएं
कांग्रेस पार्टी के इस रणनीति से टिकट मिलने वाले उम्मीदवार को चुनाव प्रचार के लिए समय मिल जाएगा , लेकिन टिकट ना मिलने वाले कांग्रेस नेता भी टिकट ना मिलने की वजह से नाराज होकर दूसरी पार्टियों में जाने का डर भी रहेगा।
क्योंकि राजस्थान में इस बार तीसरी पार्टी के तौर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी , आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित कई पार्टियां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।