आरएलपी नेता स्पर्धा चौधरी के घर ईडी का छापा, भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने किया खुलासा
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की पूर्व महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष स्पर्धा चौधरी पर पेपर लीक मामले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी ने आरएलपी की नेता स्पर्धा चौधरी के घर भी छापेमारी की हैं।
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि स्पर्धा चौधरी आरएलपी नेता पेपर लीक मामले में शामिल थी।
मामले में ईडी की सक्रियता के साथ ही प्रदेश में हड़कंप मच गया हैं, कांग्रेस नेताओं के करीबियों के घर ईडी की कार्रवाई चल रही है। दिनेश कोडानिया, स्पर्धा चौधरी एवं अशोक जैन के नौ ठिकानों पर छापे की जानकारी मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें RPSC मेंबर कर्नल केसरी सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड, जातिवादी होने के लग रहे आरोप
इधर किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि गणपति टावर में लॉक रूम में 100 लॉकर में 500 करोड़ की रकम एवं कई किला सोना मौजूद है, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब तक पुलिस इसको सील नहीं करती है तब तक यहीं बैठकर धरना दूंगा। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की कार्रवाई के बाद नाम का खुलासा करूंगा, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और बातचीत का दौर चालू है।