किसान की दिल्ली कूच की तैयारी, हरियाणा सरकार ने सुरक्षा बढ़ाई
हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने चार फसलों पर एमएसपी लागू करने के सरकार के प्रस्ताव को ना मंजूर कर दिया है, किसान नेताओं ने कहा कि चार फसलों पर एमएसपी से देश के किसानों को फायदा नहीं होगा हम चाहते हैं कि सभी 23 फसलों पर एमएसपी मिले ।
किसान नेता श्रवण सिंह पढेंर ने कहा कि हम बुधवार सुबह तक स्टैंडबाई है तब तक सरकार रुख स्पष्ट करें।
वहीं इसके बाद शंभू बॉर्डर एवं खनोरी बॉर्डर पर हरियाणा सरकार ने सुरक्षा कड़ी कर दी है, सरकार ने सभी मार्गों पर 8 लेयर की सिक्योरिटी की है इससे पहले तीन लेयर में सिक्योरिटी थी।
यह भी पढ़ें किसान और सरकार के बीच बैठक में क्या हुआ ? किसानों ने विचार करने के लिए समय मांगा
हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पाबंदी मंगलवार तक बढ गई हैं।