गुस्से में चला गया था पकिस्तान
बाड़मेर के गेमराराम का मामला
करीब 11 महीने पहले बाड़मेर के सीमावर्ती इलाके का एक युवक पाकिस्तान चला गया था और पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहा है उसने अब अपने घर व्हाट्सएप के जरिए पत्र भेजा है और उसमें उसने लिखा है कि वह सोनू से बहुत प्यार करता था और उसे गुस्से में कुछ ध्यान नहीं रहा, और वह रात को घर से रवाना होकर पाकिस्तान चला जा गया और पाकिस्तान बॉर्डर में जाने के बाद वह सो गया दिन उगने के बाद गेवरा राम वहां किसी व्यक्ति से मिला और वह व्यक्ति गेमराराम को पाकिस्तान रेंजर्स के पास ले गया और जहां पर गेमरा राम को गिरफ्तार कर दिया गया और उसे जेल में डाल दिया गया।
गेमरा राम क्यों गया पाकिस्तान ?
गेमराराम 4 नवंबर रात को अपने प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमिका के घर पहुंच लेकिन प्रेमिका के घर वाले जाग गए और उसे देख लिया तो गेमराराम वहां से डर कर भाग गया और पाकिस्तान की बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान में चला गया।
अब व्हाट्सएप के जरिए भेजा पत्र
गेमराराम के भाई चतुराराम ने जानकारी देकर बताया कि करीब 8 – 10 दिन पहले गेमराराम ने व्हाट्सएप के जरिए उन्हें चिट्ठी लिखी है और चिट्ठी में उसने माफी मांगते हुए कहा कि उसने गलती में ऐसा कदम उठा लिया वो सोनू से बहुत प्यार करता था पर अब जैसा आप कहेंगे वैसा ही करुंगा ।
गेमराराम ने कहा कि मैं सकुशल हूं मैं अब पाकिस्तान की कराची जेल में हूं , गेमराराम ने बताया कि यहां पर और भी भारतीय लोग जेल में बैठे सजा काट रहे हैं, और मेरी सजा जल्दी पूरी हो रही है और मैं जल्द ही घर लौट आऊंगा । मैं आप लोगों के बारे में सोच कर बहुत परेशान हूं ।
बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि गेमराराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी लेकिन उसके बाद जानकारी मिली थी कि गेमराराम पाकिस्तान की जेल में है एवं अब गेमराराम के पत्र से स्पष्ट होता है कि गेमराराम की सजा जल्दी ही पूरी हो रही है और वह जल्दी वापस लौट आएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मीटिंग करके रिहा किया जा सकता है।
कैमरा राम के वतन वापसी के लिए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह वर्तमान बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी ने विदेश मंत्री को पत्र भी लिखे थे एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी गेमराराम की वापसी को लेकर विदेश मंत्री को पत्र लिखा था ।