यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का एक्जिट पोल , UP ELECTION 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का एक्जिट पोल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 एक्जिट पोल

यूपी विधानसभा चुनावों की चुनाव आयोग द्वारा घोषणा करने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं जनता इस बार राज्य सरकार को बनाने के लिए सात चरणों में मतदान करेगी ‍, एवं 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। 

आपने देखा होगा कि विधानसभा चुनावों या लोकसभा चुनावों से ठीक पहले विभिन्न अखबारों व न्यूज चैनलों द्वारा संभावित विजेताओं की सूची तैयार की जाती हैं । हमने भी उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जनता के विचार जानने की कोशिश की । और हमें लगता हैं कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम कुछ यही रहने वाला है।

जनता ने इस बार विकास के मुद्दे पर वोट देने का विचार किया हैं , वहीं विपक्ष भी महंगाई को मुद्दा बनाने से चूक रहा है ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ी टक्कर रहने की संभावना है वहीं कांग्रेस व बसपा एक बार फिर विधानसभा चुनाव में जीत से दूर दिखाई दे रहे हैं।  

इस बार में कोविड 19 की वजह से विधानसभा चुनाव में रेलियां व जनसभा कार्यक्रम पर रोक लगा दी है एवं 15 जनवरी तक कोई भी दल जनसभाओं का आयोजन नहीं कर सकता हैं। वहीं कोविड वैक्सीन लगाने में भी केन्द्र सरकार द्वारा तेजी लाई गई । ताकि कोविड फैलने की संभावना कम रहे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट नीचे दी गई है जिसमें हमने बताया कि किस पार्टी की कुल विधानसभा क्षेत्रों में से कितने प्रतिशत सीटें आने की संभावना है।

UP Voter List 2022: यूपी मतदाता सूची (ceouttarpradesh.nic.in)

 कुछ इस तरह रहेगा विधानसभा चुनाव का परिणाम।

 

 

[wpcharts type=”piechart” bgcolor=”red:gray:yellow,blue:gray:yellow,random:gray:yellow,purple:gray:yellow,yellow,saffron” min=”.1″ max=”100″ legend=”true” titles=”भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस , बसपा , समाजवादी पार्टी , आम आदमी पार्टी , अन्य” values=”45, 5,4,36,3,7″]

 

Report By- Really Bharat

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Share this post:

Related Posts