बालोतरा में आरएलपी का धरना दीपावली के दिन भी जारी , धरना स्थल पर जलाए दीप

News Bureau

बालोतरा में आरएलपी का धरना दीपावली के दिन भी जारी , धरना स्थल पर जलाए दीप

बाड़मेर के बालोतरा में सप्ताह भर से चल रहे धरना प्रदर्शन को दीपावली के दिन भी जारी रखा गया , यह प्रदर्शन बालोतरा के आसपास निकलने वाली बजरी की दरों को कम करने को लेकर है , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल व बाड़मेर आरएलपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पालीवाल , आरएलपी नेता थान सिंह डोली , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सियोल , ओमप्रकाश काकड़ , कानाराम लेगा सहित कई नेताओं ने बालोतरा में पिछले 8 दिन से चल रहे धरने में दीपावली के दिन भी शामिल रहे , दीपावली की रात को धरना स्थल पर ही दीपक जलाकर सरकार से बजरी की दरें कम करने की मांग की ।

प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक बजरी की मांगे कम नहीं हो जाएगी , बेनीवाल ने कहा कि हम निश्चित तौर पर बजरी की दरों को कम करवा कर जनता को राहत प्रदान करेंगे , उन्होंने कहा कि लगता है ठेकेदार के साथ सरकार ने पार्टनरशिप कर रखी है , इसीलिए सरकार जनता की आवाज नहीं सुन रही हैं एवं अपने हठ पर अड़ी हुई है।

दीपावली के दिन भी बालोतरा के आसपास क्षेत्र के लोग धरना स्थल पर मौजूद हैं ।

वहीं जानकारी के मुताबिक आरएलपी 25 अक्टूबर आंदोलन की नई रणनीति तैयार करने की तैयारी कर रही है एवं इस मौके पर आरएलपी के जिले भर के नेता एवं कार्यकर्ता भी धरना स्थल पर पहुंच सकते हैं , एवं अगर 25 अक्टूबर तक वार्ता सफल नहीं रहती है तो आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की भी इस आंदोलन में एंट्री होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें बालोतरा में आरएलपी का चौथे दिन भी धरना जारी , मेढक चाल चलकर जताया विरोध

23 अक्टूबर को बाड़मेर जिले के विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री गहलोत के पुतले जलाए गए।

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment