नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल द्वारा 27 जून को आयोजित राजस्थान के जोधपुर में जवान हुकार महारैली का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपना संबोधन शुरू किया ही था , कि मंच के ठीक सामने बैठे युवा खड़े हो गए और नारे लगाने लगे । हालांकि वीडियो में युवाओं द्वारा लगाए जा रहे नारे साफ सुनाई नहीं दे रहे हैं।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने युवाओं को नीचे बैठने के लिए कहा लेकिन युवा नहीं बैठे और नारे लगाते रहे ।
इसके बाद सांसद बेनीवाल ने युवाओं को निकम्मा बताते हुए कहा कि यह निक्कमे में कहां से आ गए ? , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन हरकतों की वजह से TOD जैसी योजना लाए हैं ,बेशर्म कहीं के , अभी यहां से भागोगे ।
इसके बाद सांसद ने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि इन युवाओं की वजह से उन्हें कौनसा बहुमत मिल जाएगा , पिछली बार भी तीन ही सीटें जीती थी ।
हालांकि सांसद हनुमान बेनीवाल की सभा में यह नारे लगाने वाले व्यक्ति कौन थे और नारे किस संबंध में लगाए जा रहे थे ? इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
संदेह इस बात का भी है कि सांसद बेनीवाल लगातार पिछले 1 सप्ताह से गांवों में जनसंपर्क कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने जोधपुर सहित कई जिलों के स्थानीय नेताओं एवं विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए एवं बयान दिए ।
रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल ने सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में इस जनसभा का आयोजन किया था , वहीं इस जनसभा के दौरान हनुमान बेनीवाल राज्य सरकार पर भी लगातार आरोप लगाते नजर आए ।
जवान हुंकार महारैली : बेनीवाल ने भाजपा कांग्रेस पर साधा निशाना …. प्रदेशभर के युवा जुटे
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा आयोजित रैली में प्रदेश भर से हजारों युवा रैली में पहुंचे ।