हनुमान बेनीवाल से वादा करके मुखर गई राजस्थान सरकार, बेनीवाल ने लगाया ये आरोप
पिछले दिनों जयपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पहले आयोजित की गई छात्र संघ चुनाव छात्र अधिकारी युवा हुंकार महारैली में राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद रैली को स्थगित कर दिया गया था।
वहीं हनुमान बेनीवाल ने अब आरोप लगाया है कि छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की गई छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली में राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा कमेटी गठन करके छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर सकारात्मक कार्यक्रम उठाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आप राजस्थान सरकार कमेटी गठन करने के वादे को लेकर मुकर गई है।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए बीजेपी का दामन थाम सकते हैं इसलिए इन परिस्थितियों में वह छात्र हितों का संरक्षण कैसे कर पाएंगे यह अपने आप में शिक्षा मंत्री पर बड़ा सवालिया निशान हैं।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग पर भाजपा ने अपनी मौन सहमति कांग्रेस सरकार को दे दी, इसलिए सत्ता पक्ष इस निर्णय पर कायम रहा।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील है कि छात्रसंघ चुनाव करवाने को लेकर सकारात्मक निर्णय लें , अन्यथा राजस्थान के युवा आपकी सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों को आगामी चुनावों में प्रचार के लिए गांव में भी नहीं जाने देंगे।
यह भी पढ़ें जेएनवीयू पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी बीजेपी में शामिल होंगे? चर्चा तेज
हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट से सवाल करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि छात्र हितों से जुड़े मामले पर आप खामोश क्यों हैं?