गुडामालानी में हनुमान बेनीवाल जनसभा को संबोधित करेंगे , आरएलपी पदाधिकारी जुटे तैयारी में
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल द्वारा बीकानेर श्रीगंगानगर , भीलवाड़ा , नागौर के बाद बजरी माफिया के खिलाफ एवं बजरी की दरों को कम करने को लेकर बाड़मेर के गुड़ामालानी के धोरीमन्ना में जनसभा करेंगे।
गुरुवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग ने बाड़मेर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 24 जून को हनुमान बेनीवाल बाड़मेर के धोरीमना में बजरी माफिया व स्थानीय मुद्दों को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ।
इसको लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारियों ने आसपास के क्षेत्रों में पीले चावल बांटकर लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया एवं धोरीमना में एक बड़ा पांडाल भी बनाया जा रहा हैं।
बता दें कि इस महीने हनुमान बेनीवाल की कुल आठ रेलिया प्रदेश भर में प्रस्तावित की गई है , एवं पार्टी द्वारा बजरी की दरों को कम करने को लेकर लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं , इसको लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का पहला आंदोलन बाड़मेर के बालोतरा से शुरू किया गया था एवं इसके बाद पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है।