पटना में विपक्ष की बैठक : लालू ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी , बोले हम बारात में चलेंगे
पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक आयोजित की गई , इस बैठक के दौरान देश भर की विभिन्न पार्टियों के नेता बैठक में पहुंचे एवं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया।
विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार , लालू प्रसाद यादव , ममता बनर्जी , राहुल गांधी , मल्लिकार्जुन खरगे , एमके स्टालिन , शरद पवार , महबूबा मुफ्ती , उमर अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे , तेजस्वी यादव , संजय रावत , अखिलेश यादव ,भगवंत मान सहित 15 दलों के नेता करीब 2 घंटे तक चली बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष की बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी , लालू यादव ने कहा कि आपकी मम्मी भी कहती है कि शादी कर लेनी चाहिए , आप शादी कर दीजिए , आपकी उम्र ज्यादा नहीं हुई है हम भी आपकी बारात में चलेंगे।
विपक्ष की बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियो द्वारा एक सीट पर एक से ज्यादा उम्मीदवार को चुनाव नहीं लड़ाने का फैसला किया।
इन सभी दलों ने राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी एकजुटता दिखाने की बात कही आगामी महिनों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं , विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों की एकजुटता की स्थिति साफ आकलन हो जाएगा।
अगर विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर गठबंधन से चुनाव लड़ती है , इसका असर 360 सीटों से भी ज्यादा सीटों पर होगा , ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किल में बढ़ सकती है ।
वहीं भाजपा के नेताओं का मानना है कि एक दर्जन से भी ज्यादा दलों का गठबंधन लोकसभा चुनाव तक टिक नहीं पाएगा एवं भारतीय जनता पार्टी को इस गठबंधन से कोई नुकसान नहीं होगा।