हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा पहुंची ओसियां, लोहावट
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा मारवाड़ में प्रवेश कर चुकी है, मंगलवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की संकल्प यात्रा ओसियां, लोहावट, सिवाना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में से निकलेगी ।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा के दौरान कई नेता एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं एवं बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की संकल्प यात्रा में भीड़ जमा हो रही है।
हनुमान बेनीवाल ने संकल्प यात्रा के दौरान संबोधन में कहा की अगर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार आती है तो राजस्थान में कानून व्यवस्था का राज होगा, भ्रष्टाचार खत्म होगा ।
हनुमान बेनीवाल इस दौरान राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक के पर भी जमकर बरसे एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को हनुमान बेनीवाल ने फैल सरकार बताया और छात्र संघ चुनाव को निरस्त करने को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर छात्र संघ चुनाव नहीं होते हैं तो राजस्थान में नए संघर्षशील नेता पैदा नहीं होंगे, छात्र संघ चुनाव से गांव ढ़ाणी से नए युवा राजनीति में आते हैं।
यह भी पढ़ें ETG ओपिनियन पोल राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहता है, किसकी बनेगी सरकार ?
हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला, हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना को ठेका पर देने का काम किया हैं, किसानों के साथ केंद्र सरकार ने अन्याय किया।