विधानसभा चुनाव में बायतु का त्रिकोणीय मुकाबला: कांग्रेस, बीजेपी के अलावा आरएलपी भी दे रही कड़ी टक्कर
बाड़मेर की बायतु विधानसभा से इस बार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, भारतीय जनता पार्टी की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट में बायतु विधानसभा सीट से बालाराम मूढ़ को टिकट दी गई, वहीं कांग्रेस से दिग्गज नेता एवं वर्तमान विधायक हरीश चौधरी भी बायतु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं एवं कांग्रेस पार्टी बायतु विधानसभा सीट से हरीश चौधरी को ही टिकट देने वाली हैं।
2018 की विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इस बार बायतु विधानसभा सीट से उम्मेदाराम बेनीवाल को ही टिकट देगी। सत्ता संकल्प यात्रा के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इसकी मौखिक तौर पर घोषणा करती थी।
यह भी पढ़ें 2029 से एक देश एक चुनाव लागू, राज्यों की सहमति जरूरी नहीं
2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए बायतु विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीश चौधरी ने चुनाव जीता था, दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल रहे थे। वहीं तीसरे स्थान पर वर्तमान बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी रहे थे।