दिल छूने वाली शायरी : Heart touching Shayari in hindi

News Bureau
3 Min Read

दिल छूने वाली शायरी ( Heart touching Shayari )

हमने कुछ विशेष प्यार संबंधित शायरियां आपके लिए प्रस्तुत की है , आशा करते हैं आपको बहुत पसंद आएगी , और आप अपने दोस्तों को जरूर शेयर करेंगे। 

उदास ? तो बहुत रहे ‍, लेकिन कभी जाहिर ? नहीं किया

ठीक हूं मैं इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया।

कभी-कभी गुस्सा मुस्कुराहट ? से भी ज्यादा स्पेशल होता है ,

क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है लेकिन गुस्सा सिर्फ उनके लिए होता है जिनको हम खोना नहीं चाहते।

 

रिश्ता बनाया♥️ है तो कई नहीं जाएगे , हर वक्त ?तुम से लड़ेंगे और तुम्हें मनाएंगे

 

हम लड़ते बहुत है लेकिन मोहब्बत ♥️भी करते हैं हमारे कुछ ऐसे नाराज ना होना क्योंकि गुस्सा ऊपर से प्यार दिल से करते हैं।

 

तू नाराज ?ना रहा कर मुझसे , वास्ता है खुदा ?का ,

एक तेरा ही चेहरा ☺️खुश देख कर तो हम अपना? गम भुलाते हैं

 

कैसे मनाऊं उसे जो रूठा ?भी ना हो और बात भी ?ना करता हो

 

आंखों के  ? पास नहीं तो ना सही ,कसम से ? दिल के बहुत पास हो तुम।

 

दिल में ♥️ तेरा चेहरा , हर एक सांस पर तेरा नाम है ,

तू हां कर या ना यह दिल ?तेरे नाम है।

 

नाराजगी तुमसे ?नहीं , अपने आप से है मुझे, कि तुम्हारे दिल में इतनी भी जगह नहीं बना पाया कि तुम अपना समझ कर मुझसे अपने ♥️♥️दिल की बात कर? सको।

 

ख्याल ?रखा करो अपना ,मेरे पास तुम्हारे ? जैसा कोई नहीं।

 

यह कैसी लगन तुमने लगा दी ?सोचा था ‍, प्यास बुझेगी ✨तुमने तो ?और बढ़ा दी।

 

कहीं युगों बाद जब मुलाकात ?‍❤️‍?‍? हुई तो , मैंने कहा कुछ झूठ ?‍?ही बोल दो तो उसने हंस ?कर कहा तुम्हारी याद बहुत आती है।

कभी यह मत सोचना कि याद?‍? नहीं करते हम , रात की आखरी और सुबह की पहली सांस हो तुम।

पता नहीं कौन सा विटामिन?‍⚕️ है तुममें ‍, अगर एक दिन बात ना हो तो दिल में कमजोरी महसूस होती है।

तरस गई है ?आंखें , दीदार ए रुखसार को

और वह है कि ख्वाबों में भी? घुंघट में आते हैं।

वैलेंटाइन डे को कैसे विश किया जाता है ? Valentine Day Wish

Share This Article