अगर व्हाट्सएप पर किसी को ग़लत मैसेज भेज दिया तो कितने टाइम तक एडिट कर सकते हैं ?

2 Min Read

अगर व्हाट्सएप पर किसी को ग़लत मैसेज भेज दिया तो कितने टाइम तक एडिट कर सकते हैं ? 

व्हाट्सएप लगातार समय के साथ कई नए फीचर्स लाता रहता हैं, WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया हैं जिसमें अगर व्हाट्सएप पर किसी को गलत मैसेज भेज दिया तो उस मैसेज को एडिट किया जा सकता हैं।

बता दें की व्हाट्सएप द्वारा लाए गए नए एडिट ऑप्शन की सुविधा व्हाट्सएप मैसेज भेजने के बाद 15 मिनट तक ही देता है। यानी कि अगर आपने किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा है लेकिन अगर आप मैसेज में कुछ चेंज करना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप मैसेज भेजने के 15 मिनट तक उसे मैसेज को एडिट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप मैसेज एडिट कैसे करें ? WhatsApp Message Edit Kaise Kare

  • व्हाट्सएप पर अगर आप किसी को मैसेज भेजने टाइम कोई वर्ड गलत टाइप कर देते हैं,
  • आप उसे मैसेज पर 3 सेकंड तक क्लिक करके रखें.
  • इसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करके एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप मैसेज में जो भी वर्ड चेंज करना चाहते हैं या पूरा मैसेज चेंज करना चाहते हैं तो नए वर्ड लिख दें।
  • एवं फिर से सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपका व्हाट्सएप मैसेज एडिट हो गया है। WhatsApp Message Edit Complete

यह भी पढ़ें 1Whatsapp in 2 Mobile: एक ही नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाएं

Share This Article
Exit mobile version