नीट पेपर लीक मामले में अब आईआईटी दिल्ली करेगी जांच, हाई कोर्ट ने सौंपी जिम्मेदारी
नीट पेपर लीक मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली को जांच में शामिल किया है, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया कि आईआईटी दिल्ली की डायरेक्टर तीन एक्सपर्ट की एक कमेटी का गठन करे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह कमेटी परीक्षा में एक सवाल के सही जवाब पर राय दे, जिन सवालों के दो जवाब सही माने जा रहे हैं उन सवालों पर एक्सपर्ट्स की कमेटी से जवाब मांगा है।
अब मंगलवार दोपहर को सुनवाई शुरू होगी, दरअसल वकील नरेंद्र हुड्डा ने दलील दी कि एक सवाल के चलते 44 लोगों को टॉप रैंक दी गई है, इस सवाल के दो सही जवाब माने जा रहे हैं ऐसे में स्पष्ट होना चाहिए कि कौनसा जवाब सही है।
पेपर की घटना एक क्षेत्र में सीमित रहने पर वकील नरेंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया पर पेपर लिए हुआ इसका मतलब यह नहीं कहा जा सकता है कि यह पेपर केवल बिहार तक या झारखंड तक सीमित रहा, पेपर को सॉल्व करने वाले लोगों को राजस्थान से लाया गया।
सोशल मीडिया पर पेपर लीक हुआ है यह साजिश गहरी है, सुप्रीम कोर्ट यदि दोबारा एग्जाम नहीं करना चाहता तो क्वालीफाई करने वाले लोगों की दोबारा परीक्षा करवाई जाए।