सीएम गहलोत ने तीन नए जिलों का ऐलान किया, अब राजस्थान में कुल 53 जिले

News Bureau
राजस्थान के 50 जिलों का नक्शा Rajasthan ke 50 jilon ka map

सीएम गहलोत ने तीन नए जिलों का ऐलान किया, अब राजस्थान में कुल 53 जिले 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेलते हुए तीन नए जिलों की घोषणा की है,  राजस्थान में अब तीन नए जिले बनने के बाद कुल 53 जिले हो जाएंगे, लेकिन चुनाव की आचार संहिता लगने से एन वक्त पहले इन नए जिलों की घोषणा को महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ समय पहले बने डीडवाना कुचामन जिलों को दो भागों में बांट दिया है, इसके अलावा चुरू से सुजानगढ़ को एवं टोंक से मालपुरा को अलग करके नए जिलों का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक ने कहा कि तीन जिलों को लेकर राम डुबाया कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है कुचामन एवं नावां क्षेत्र के लोग अलग जिले की मांग कर रहे थे।

सुजानगढ़ के विधायक एवं स्थानीय लोग भी लंबे समय से नए जिले की मांग कर रहे थे, एवं ऊर्जा मंत्री रहे चंद्रभान मालपुरा को नया जिला बनाने की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें चुनाव आयोग ने तैयार किया प्लान, जल्द होगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

आशा संहिता लगने से पहले इन तीनों जिलों का सीमांकन के बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाना जरूरी है अन्यथा आचार संहिता लगने के बाद इन जिलों का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सकेगा एवं यह सिर्फ घोषणा ही रह जाएगी।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment