पटवारियों को रहना होगा गांव में, मुख्यालय पर ठहराव के निर्देश
राजस्थान सरकार के निर्देश के अनुसार सुशासन एवं संवेदनशील शासन की जन्म कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अब पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं।
बाड़मेर के जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि समस्त उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदारों को इसको लेकर निर्देशित कर दिया गया है कि पटवारी को संबंधित गांव में रहने को सुनिश्चित करवाया जाए।
कई बार पटवारी मुख्यालय पर नहीं होने की वजह से आमजन को परेशानी होती हैं, इसको देखते हुए पटवारी को मुख्यालय पर ठहराव के लिए पाबंद करवाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि किसी भी पटवारी के मुख्यालय पर नहीं रहने की शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को भी ग्राम पंचायत कार्यालय पर नियमित रूप से रहने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यदि ग्राम विकास अधिकारी राजकीय कार्य वश उपलब्ध नहीं रह पाते हैं तो कनिष्ठ सहायक पद स्थापित होने की स्थिति में कनिष्ठ सहायक अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेंगे।
व्हाट्सएप नंबर से होगा समस्या का समाधान
नोटिस बोर्ड पर ग्रामीणों की समस्या का समाधान के लिए ग्राम विकास अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर अंकित करने के निर्देश दिए हैं, व्हाट्सएप पर मिलने वाले संदेशों का निर्धारित अवधि में समाधान करने की निर्देश दिए हैं।