प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पत्नी को क्यों छोड़ा? ये सवाल तो प्रायः हर भारतीय के मन में गुंजता हैं क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के परिवार के बारे में तो हर व्यक्ति जानने के लिए इच्छुक होता ही है।
नरेंद्र मोदी व जसोदाबेन के बारे में
आज हम आपको इस के बारे में जानकारी देने वाले हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म भारत के गुजरात राज्य के छोटे गांव में सन् 1950 में हुए था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शादी उनकी 17 वर्ष की आयु में ही कर दी। हालांकि नरेंद्र मोदी ने शादी परिवार वालों के दबाव में आकर की थी। उनकी शादी 15 वर्ष की लड़की जशोदाबेन से हो गई।और उनकी शादी गुजरात के उंझा के नज़दीक ब्रह्मवाड़ा गांव में हुई, लोग बताते हैं कि शादी धूमधाम से हुई और बारात दो दिन तक ठहरी थी।
शादी के बाद क्या हुआ?
नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी जसोदाबेन करीब तीन साल तक साथ रहे थे , इसके बाद जैसा कि खुद जसोदाबेन ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा कि वो अब देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमेंगे,आप साथ नहीं मत चलो क्योंकि वहां रहने व खाने पीने की का कोई प्रतिबंध नहीं हैं। एवं नरेंद्र मोदी ने जसोदाबेन से यह भी कहा था कि वो अब पढ़ाई करें, क्योंकि जसोदाबेन की पढ़ाई शादी के बाद छुट्ट गई थी, जसोदाबेन ने बताया कि वो बाद में भी कभी कभी ससुराल जाती थी , ससुराल वाले उसको इज्जत तो देते थे पर नरेंद्र मोदी उन्हें घर पर नहीं मिलते थे, इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने ससुराल जाना बंद कर दिया था।
और उधर नरेंद्र मोदी भी संघ से जुड़ चुके थे और धीरे-धीरे उन्होंने राजनीति में भी प्रवेश कर दिया। विधानसभा चुनाव के समय आवेदन पत्र में उन्होंने पत्नी का काॅलम हमेशा खाली ही रखा था लेकिन 2014 में केन्द्र की राजनीति में प्रवेश करते समय चुनाव के समय अपनी पत्नी जसोदाबेन को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया।
अब जसोदाबेन रिटायर शिक्षिका हैं,और वो अपने भाई के साथ अपने पीहर में रहती हैं। और जैसे कि भाई ने बताया कि वो ज्यादातर समय पाठ पुजा में बिताती हैं। और वो नरेंद्र मोदी की न्यूज़ भी देखती है।
जसोदाबेन ने बताया उसे नरेंद्र मोदी से किसी भी प्रकार की नाराजगी नहीं हैं। और वो खुश हैं।
अगर आप ऐसी ही और जानकारियां चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े।
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें