Sonali Phogat Death: आखिर क्या है सोनाली फोगाट की मौत का सच ?

News Bureau
3 Min Read

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के भाई ने सोनाली फोगाट के सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाया है। ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌

मृतक सोनाली फोगाट के परिवार का दावा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई बल्कि हत्या की गई है । वही सोनाली फोगाट के परिवार ने अभी तक शव लेने से इनकार कर दिया है परिवार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम दिल्ली या जयपुर के एम्स अस्पताल में किया जाए।

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि सोनाली फोगाट की मौत से कुछ समय पहले उन्होंने फोन के जरिए अपनी मां एवं बहन से बात की थी एवं इस दौरान उन्होंने दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत भी की थी ।

42 वर्षीय सोनाली फोगाट प्रसिद्ध शो बिग बॉस 14 में भी काम कर चुकी है ‌‌, सोनाली फोगाट की बेटी ने मां के निधन पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उनकी मां को न्याय मिलना चाहिए एवं जो भी अपराधी है उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।

लेकिन डॉक्टर अभी तक दावा कर रहे हैं कि सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से हुई है , लेकिन मौत के असली कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही होगी , फिलहाल परिवार ने पोस्टमार्टम की सहमति नहीं दी हैं।

परिवार ने आरोप लगाया हैं कि 2021 में हिसार में सोनाली फोगाट के घर पर सुधीर नामक शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की थी , जिसका सोनाली को कुछ दिन पहले पता चला था ‌‌‌ एवं सोनाली फोगाट ने सुधीर को सबक सिखाने की ठान ली , रिंकू ढाका के अनुसार सुधीर के पहचान सोनाली फोगाट से 2019 के चुनाव के अंतर्गत हुई थी , इसके बाद सुधीर सोनाली का पीए बन गया।

सोनाली फोगाट के परिवार का कहना है जब तक पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर लेती , तब तक शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी नहीं होंगे।

Share This Article