राजस्थान अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, पुलिस, वनरक्षक और जेलप्रहरी में फायदा

News Bureau
2 Min Read

राजस्थान अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, पुलिस, वनरक्षक और जेलप्रहरी में फायदा

राजस्थान सरकार ने अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा की है, 26 जुलाई को कारगिल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश में अग्नि वीरों को पुलिस, वनरक्षक और जेलप्रहरी में आरक्षण देगी। मैं कारगिल दिवस के मौके पर उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया।

कारगिल दिवस के मौके पर राजस्थान के अलावा पांच और राज्यों ने भी अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा की हैं।

राजस्थान अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, पुलिस, वनरक्षक और जेलप्रहरी में फायदा

यह भी पढ़ें अग्निपथ के विरोध में सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार कर रहे हैं जनसंपर्क

अब मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सेवा के अग्नि वीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। हरियाणा सरकार पहले से 10% आरक्षण देने की घोषणा कर चुकी है एवं बीते 22 जुलाई को उत्तराखंड सरकार ने भी अग्निवीरों को आरक्षण देने का ऐलान किया।

अब कुल आठ राज्यों में राज्य सरकारें राज्य पुलिस भर्ती में अग्नि वीरों को आरक्षण देगी।

इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से गृह मंत्रालय ने भी बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसफ में अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जाएगा।

विपक्ष के नेता राहुलगांधी ने अग्निवीर भर्ती को बंद करने करने की मांग की है, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आते ही इस योजना को बंद कर दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *