जानिए क्या कहता है गुजरात का ओपिनियन पोल , कौनसी पार्टी मारेगी बाजी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022:  गुजरात का ओपिनियन पोल , कौनसी पार्टी मारेगी बाजी

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद विभिन्न न्यूज़ चैनलों द्वारा सर्वे करके गुजरात की जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही हैं।

इंडिया टीवी ने शुक्रवार को गुजरात में पिछले कई दिनों से चल रही सर्वे में सामने आई स्थिति की जानकारी दी , इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल के मुताबिक गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

इंडिया टीवी के सर्वे में सामने आया है कि गुजरात की 49 फीसदी आदिवासी की बीजेपी को समर्थन कर रहे हैं , वही इस सर्वे में जनता ने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बताया एवं महंगाई के अतिरिक्त बेरोजगारी , मूलभूत सुविधाएं एवं भ्रष्टाचार को गुजरात के मुद्दे बताए।

पिछले चुनावों की बात की जाए तो भाजपा 99 सीटों पर जीती थी एवं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं।

इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी को इस बार 119 सीटें मिल सकती हैं , यानी कि बीजेपी को करीब 20 सीटों का फायदा हो रहा है जबकि कांग्रेस को पिछले चुनावों से इस चुनावों में 22 सीटें कम मिलने की संभावना हैं।

वही आम आदमी पार्टी को इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक 3 सीटें मिल सकती है , इंडिया टीवी के मुताबिक उत्तर गुजरात में बीजेपी को 17 सीटें एवं कांग्रेस को 15 सीटें मिल सकती है वहीं आम आदमी पार्टी को उत्तर गुजरात से कोई सीट पर मजबूती नहीं मिल रही है।

अगर मध्य गुजरात की बात की जाए तो बीजेपी यहां पर 42 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है एवं आम आदमी पार्टी 2 सीटें अपने कब्जे में कर सकती हैं। कांग्रेस 17 सीटों पर कब्जा कर सकती है।

यह भी पढ़ें गुजरात विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने घोषित किया सीएम फेस

दक्षिण गुजरात में बीजेपी 27 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है एवं कांग्रेस 7 सीटों पर ही सिमट सकती है , वहीं आम आदमी पार्टी को मात्र 1 सीट मिल रही हैं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts