आपने पति और पत्नी को आपस में लड़ते हुए तो बहुत सुना होगा एवं आपने अक्सर न्यूज़ चैनलों और समाचार पत्रों में यह भी देखा या पढा होगा कि पति या पत्नी थाने में पति और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंचाते हैं लेकिन यह मामला कुछ अलग ही है
पति ने अपनी पत्नी को घर में पोछा लगाने को कहा तो पत्नी भड़क गई और थाने में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए जा पहुंची ।
दरअसल यह मामला अहमदाबाद का है जहां पर शनिवार को एक महिला को उसी के पति ने घर में पोछा लगाने के लिए कहा तो पत्नी भड़क गई और पत्नी ने थाने में जाकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा यह सब सुनकर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए । पुलिस अधिकारियों के सामने फराटेदार इंग्लिश बोल रही महिला ने बताया कि वह उच्च शिक्षित है उसने एमबीए कर रखी है और उसके अंडर कई लोग काम करते हैं , फिर पति की हिम्मत कैसे हुई कि वह उसे घर में पोछा लगाने के लिए कह दे ।
इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने भी उच्च शिक्षित महिला को समझाने की कोशिश की मगर पुलिस अधिकारी सफल नहीं हो सके एवं महिला पति के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर अड़ी रही ।
वैसे तो महिला थाने में अक्सर महिलाएं अपने पति या ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताड़ित करने एवं दहेज संबंधित मामले दर्ज करवाती रहती है लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ऐसा मामला पहली बार देखा कि कोई महिला अपने ही पति के खिलाफ सिर्फ पौछां लगाने की बात को लेकर मामला दर्ज करवाने थाने पहुंच गई ।
पुलिस ने जब कहा कि इसमें क्या गलत है तो महिला ने कहा कि वह उच्च शिक्षित एवं आज के जमाने की लड़की है उसे भला पति ऐसे कैसे कह सकता है?
इसके बाद पुलिस ने महिला को मामला दर्ज करने का भरोसा दिला कर वापस घर भेजा।
यह भी पढ़ें
देश में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत आने शुरू….
क्या तालिबान व पाकिस्तान की नजर अब कश्मीर की ओर ….