राजस्थान में भाजपा 15 से अधिक सीटों पर नए चेहरों को मौका देने की तैयारी में
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सांसदों एवं मंत्रियों के परफॉर्मेंस का रिव्यू करना शुरू कर दिया है, हालांकि इस परफॉर्मेंस के राजस्थान से आने वाले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बाहर रखा गया है।
राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी और महंत बालक नाथ लोकसभा से इस्तीफा दे चुके हैं।
इसके अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी इस्तीफा दे चुके हैं एवं उन्होंने पिछली बार भाजपा के साथ गठबंधन किया था।
अब पीछे बची बीस लोकसभा सीटों पर सांसदों के परफॉर्मेंस के आधार पर लोकसभा चुनाव में मौका दिया जाएगा एवं सूत्रों की मुताबिक 25 में से 15 से अधिक सीटों पर भाजपा नई चेहरों को मौका दे सकती है।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में चुनाव हार चुके भागीरथ चौधरी, देव जी पटेल व नरेंद्र कुमार की टिकट पर भी संकट है।