उत्कर्ष कोचिंग के सेंटर्स पर इनकम टैक्स की छापेमारी
निर्मल गहलोत द्वारा संचालित राजस्थान की उत्कर्ष कोचिंग के देशभर के सेंटर्स पर इनकम टैक्स द्वारा छापेमारी की गई हैं, 2 जनवरी को सुबह करीब छह बजे जोधपुर, जयपुर, कोटा व प्रयागराज सहित कई सेंटर्स पर इनकम टैक्स की टीमें पहुंची।
यहां क्लासेज से बच्चों को बाहर निकाल कर सभी डॉक्यूमेंट जब्त कर लिए गए हैं, अधिकारियों ने केंद्रों पर मौजूद स्टाफ के मोबाइल भी जब्त कर लिए।
जोधपुर में करीब 18 ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद है और जांच की जा रही है।
पहले भी उत्कर्ष रहा है विवादों में
उत्कर्ष कोचिंग में 15 दिसंबर 2024 को 10 से ज्यादा स्टूडेंट बेहोश होने के बाद विवादों में रहा था, इसके बाद स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया था और रातभर छात्र नेता धरने पर बैठे रहे।