Love Story ‘पाकिस्तान नहीं जाऊंगी , मैंने सचिन से शादी कर हिंदू धर्म अपनाया , भेजा तो वहां मार दी जाऊंगी’

Prakash Choudhary
By Prakash Choudhary  - Editor In Chief Add a Comment

Sachin Seema Haidar Love Story – सीमा बोली  ‘पाकिस्तान नहीं जाऊंगी , मैंने सचिन से शादी कर हिंदू धर्म अपनाया , भेजा तो वहां मार दी जाऊंगी’

पाकिस्तान से भारत कौन सी सीमा हैदर जमानत मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची एवं इसके बाद सीमा ने कहा कि मैंने सचिन से शादी कर ली है एवं हिंदू धर्म भी अपना लिया।

सीमा ने पति गुलाम हैदर के प्रेम विवाह करने के दावे को नकार दिया है। शनिवार सुबह जेल से रिहा होने के बाद पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर एवं उसके बच्चे से सचिन के साथ उसके घर पर पहुंचे ।

इस दौरान सीमा ने कहा कि मैं पाकिस्तान नहीं जाऊंगी अगर भेजा तो वहां मार दी जाऊंगी , सीमा को देखने के लिए सचिन मीणा के गांव की महिलाएं जुटी है ‌‌‌‌।

जेवर सिविल कोर्ट के जूनियर डिवीजन न्यायधीश नाजिम अकबर ने बृहस्पतिवार को सचिन के पिता नेत्रपाल एवं शुक्रवार को सचिन एवं सीमा हैदर को पता नहीं बदलने एवं देश नहीं छोड़ने की शर्त पर जमानत दी है।

पब्जी खेलने वाले सचिन मीणा व सीमा हैदर के बीच पब्जी खेलती हुई जान पहचान हुई एवं इसी के बाद दोनों में नजदीकियां इतनी बड़ी की सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंच गई एवं सीमा के साथ 4 बच्चे भी हैं।

यह भी पढ़ें पुलिस एनकाउंटर में मारे गए ओमप्रकाश के मामले में हनुमान बेनीवाल ने लिया एक्शन

एवं इसके बाद रबूपुरा के अंबेडकर नगर में किराए के मकान पर सचिन के साथ रहने लगी एवं पुलिस को भनक लगने के बाद सीमा अपने चारों बच्चों व सचिन के साथ फरार हो गई, लेकिन पुलिस ने सभी को हरियाणा के वल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया एवं इसके बाद न्यायालय में पेश किया। इस दौरान सचिन के पिता नेत्रपाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं बच्चों की उम्र कम होने के कारण उनकी मां सीमा के साथ उन्हें जेल भेजा था।

TAGGED:
Share This Article
By Prakash Choudhary Editor In Chief
आस पड़ोस की कहासुनी , राजनीति की सीधी व उटपटांग बातें , शिक्षा जगत की खबरें । #PrakashChoudhary नया लेखक लेकिन कुछ पुराने रीति रिवाजों का जानकार 😊
Leave a comment