इंदिरा देवी बावरी Indira Devi Baori Biography
2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से राजस्थान की मेड़ता विधानसभा सीट से विधानसभा सदस्य चुनी गई इंदिरा देवी बावरी Indira Devi Baori का जन्म 1 अक्टूबर 1987 को हुआ।
इंदिरा देवी बावरी राजस्थान की 15वीं विधानसभा की सदस्य हैं , इंदिरा देवी नागौर जिले के अंतर्गत आने वाली मेड़ता विधानसभा सीट से चुनाव जीती।
इंदिरा देवी बावरी के दो बच्चे हैं।