राजस्थान में लोकसभा चुनाव में जाट प्रत्याशियों का दबदबा, सर्वाधिक 14 टिकट दिए
राजस्थान की 24 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है एक-एक लोकसभा सीट पर अभी तक भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं कर पाई है।
लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के जातिगत समीकरण की बात की जाए तो दोनों दलों ने आठ एसटी,6 एससी के उम्मीदवारों की घोषणा की है, राजस्थान में आरक्षित लोकसभा सीटों को छोड़कर 18 लोकसभा सीटों की बात की जाए तो 22 ओबीसी प्रत्याशियों व सामान्य उम्मीदवारों को भाजपा ने सात एवं कांग्रेस ने चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया है।
इनमें सबसे ज्यादा सात राजपूत एवं दो ब्राह्मण हैं।
ओबीसी प्रत्याशियों की बात की जाए तो सभी 22 प्रत्याशियों में से 14 जाट प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा हैं।
इनमें कांग्रेस व गठबंधन ने 8 जाटों को टिकट दिया है एवं भाजपा ने 6 जाटों को टिकट दिया हैं।
यह भी पढ़ें कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा, नागौर सीट आरएलपी के लिए छोड़ी
इधर ब्राह्मण समाज ने कांग्रेस पार्टी से एक भी ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट नहीं देने के बाद नाराजगी जताई है।