हनुमान बेनीवाल पर बरसी ज्योति मिर्धा, कहा- समर्थकों की तरफ आंख उठाई तो सोट मार मारकर हालत खराब कर दूंगी
नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने खींवसर में चुनावी सभा को संबधित करते हुए कहा कि बेनीवाल ने भय का वातावरण बना रखा हैं, राज किसी का भी होगा तो भी काम उनके कहने से होंगे।
इस पर ज्योति मिर्धा ने आरएलपी कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा के अगर एक लट्टू भी जल जाए तो मेरा नाम बदल देना।
ज्योति मिर्धा यही नहीं रुकी, आरएलपी प्रमुख व गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि
अगर मेरे एक भी कार्यकर्ता की तरफ आंख उठा कर देखा तो सोट मार मारकर हालत खराब कर दूंगी।
नागौर सीट पर दोनों प्रत्याशी लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमले बोल रहे हैं, हनुमान बेनीवाल व ज्योति मिर्धा तीसरी बार आमने-सामने लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।